अगर आप लिपस्टिक लगाने का शौक रखती हैं तो आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इसमें लेड की भारी मात्रा मिली होती है जिससे ना केवल होंठो की नमी चली जाती है बल्कि दिमाग में भी गड़बड़ी होना शुरु हो जाती है। इसी तरह से रोज रोज मेकअप लगाना आपके स्वास्थ्य पर काफी भारी पड़ सकता है। आइये जानते हैं कैसे-
स्किन एलर्जी
क्या आप जानती हैं कि कई प्रकार के मॉइस्चराइजर और गोरी बनाने वाली क्रीम्स में डिटर्जेंट वाले रसायन होते हैं। इससे आपकी त्वचा पर रैश, एक्ने, कालापन, इंफेक्शन और सूजन पैदा हो सकती है।
ब्रेन डैमेज और व्यावहार में बदलाव
लिपस्टिक में मेटल जैसे लेड, कैडमियम, क्रोमियम और तांबा आदि पाए जाते हैं। इसे लगातार लगाने से पेट में कैमिकल चला जाता जिससे ब्रेन डैमेज होने के साथ साथ व्यावहार में बदलाव आने की समस्या देखी गई है।
किडनी की बीमारी
हम अक्सर त्वचा की क्रीम, साबुन और बॉडी लोशन प्रयोग करते हैं। कुछ प्रकार की ब्लीचिंग क्रीम में करकरी और घातक रसायन होते हैं जो सीधे आपकी किडनी पर असर डालते हैं।
सांस की समस्या
अगर आप रोज रोज पावडर लगाते हैं, तो ध्यान रखें कि इनमें कई ऐसे घातक मिनरल होते हैं जिन्हें सूंघने से आपके फेफड़े खराब हो सकते हैं। साथ ही इनकी खुशबू आपके सिर में भयंकर सिरदर्द पैदा कर सकती है।
कैंसर
शेविंग क्रीम और मॉइस्चराइजर में पैराबींस पाए जाते हैं जो कि इंसानों में कैंसर पैदा कर सकते हैं। लंबे समय तक इसे यूज़ करने से स्किन और ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।
बालों की समस्या
शैंपू, हेयर कलर, जैल और सीरम का लंबा प्रयोग आपके बालों को डैमेज कर सकता है। कई सारे प्रोडक्ट में घातक कैमिकल जैसे फार्मेल्डिहाइड होता है जो कि बालों की क्वालिटी खराब कर सकता है। इसके अलावा बालों को सफेद बनाना तथा उनका झड़ना खास समस्या होती है
अधिक जानकारी के लिए क्लिक कीजिए
No comments: