एचआईवी की कुच्छ खास बाते.
1. किस करने से एचआईवी होता है
हाँ ऐसा हो सकता है लेकिन यदि आपके मुह में कोई घाव है या मसूड़ों से खून आ रहा है तभी ऐसा संभव है| लार एचआईवी के वायरस को नहीं फैला सकती है| किस करने से एचआईवी होने का जहाँ तक सवाल है घंटों किस करने पर ही ऐसा होने की सम्भावना है अन्यथा नहीं|
2. ओरल सेक्स करने से एचआईवी नहीं होता है
आपकी पूरी बॉडी में एचआईवी के वायरस मौजूद होते हैं| इसलिए यदि आपके पार्टनर को एचआईवी है तो ओरल सेक्स से भी एचआईवी हो सकता है| फिर भी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप बिना किसी सुरक्षा के कितनी बार ओरल सेक्स करते हैं|
3. साथ खाना खाने से एड्स होता है
एक ही बोतल में पानी पीने और एक साथ खाना खाने से एचआईवी नहीं होता है| एचआईवी पॉजिटिव लोगों के प्रति समाज में यह सबसे बड़ी ग़लतफ़हमी है|
4. एचआईवी पॉजिटिव और एड्स एक ही चीज हैं
यदि कोई व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव है तो इसके ये मतलब है कि उसके खून में यह वायरस मौजूद है लेकिन ये कतई नहीं है उसकी मृत्यु निश्चित है| आपने इसके पहले लक्षण को गौर किया इससे कई सालों से पहले से यह हो सकता है| यदि आप सावधानी रखें और दवाइयाँ लें तो इससे बचा जा सकता है|
5. एचआईवी पीड़ित महिला को संतानसुख नहीं मिलता
यह एक बेकार धारणा है क्यों कि बच्चे कोख में ही माता के खून से संक्रमित होते हैं| बहुत सी एचआईवी पीड़ित महिलाओं की सफलतापूर्वक डिलीवरी हुई है और बच्चे में एचआईवी का कोई संक्रमण नहीं हुआ है|
अधिक जानकारी के लिए क्लिक कीजिए
No comments: